Trending Nowदेश दुनिया

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 17 नवंबर 2021 दिन बुधवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Panchang 17 November 2021 Wednesday: 17 नवंबर 2021, दिन बुधवार, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि रहेगी सुबह 09.50 तक फिर चतुर्दशी तिथि. अश्विनी नक्षत्र रहेगा रात 22.43 तक फिर भरणी नक्षत्र की शुरुआत हो जाएगी. चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राश‍ि में व‍िराजमान हैं. विजय मुहूर्त का समय होगा 13.53 से 14.36 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 12.06 से 13.26 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है क‍ि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाह‍िए. द‍िशा शूल रहेगा उत्तर. इसल‍िए उत्तर द‍िशा की यात्रा करने से बचें.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: