Trending Nowदेश दुनिया

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 3 नवंबर 2021 द‍िन बुधवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Panchang 3 November 2021 Wednesday: 3 नवंबर 2021 द‍िन बुधवार को कार्त‍िक मास का कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि 09.02 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि लग जाएगी. हस्त नक्षत्र रहेगा 09.58 तक, उसके बाद चित्रा नक्षत्र की शुरुआत हो जाएगी. चंद्रमा 20.54 तक कन्या राशि में रहेंगे, उसके बाद तुला राश‍ि में प्रवेश कर जाएंगे. और भगवान सूर्य तुला राश‍ि में व‍िराजमान हैं. विजयमुहूर्त का समय होगा दोपहर 13.54 से 14.38 बजे तक तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 12.04 से 13.27 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है क‍ि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाह‍िए. द‍िशा शूल रहेगा उत्तर. इसल‍िए उत्तर द‍िशा की यात्रा करने से बचें.

Share This: