Panchang 27 October 2021 Wednesday: 27 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को कार्तिक मास का कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि रहेगी 10 बजकर 50 मिनट तक फिर सप्तमी तिथि, आद्रा नक्षत्र रहेगा 7 बजकर 8 मिनट तक फिर पुनर्वसु नक्षत्र शुरू हो जाएगा. आज चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. भगवान सूर्य तुला राशि में विराजमान हैं. विजय मुहुर्त का समय 1 बजकर 56 मिनट से 2 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. राहु काल का समय दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 1 बजकर 29 मिनट तक है. आज दिशा शूल है- उत्तर दिशा. यानी आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा न करें तो अच्छा रहेगा. आज के विजय मुहुर्त में महत्वपूर्ण कार्य कर लें. इसी तरह राहुकाल में कोई भी शुभ काम न करें. देखें और क्या बता रहे हैं ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र.