Home Trending Now Aaj Ka Panchang 6 Dec: जानें मंगलवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त...

Aaj Ka Panchang 6 Dec: जानें मंगलवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल

0

Aaj Ka Panchang 6 December 2022: जानें मंगलवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
06 दिसम्बर 2022 दिन-मंगलवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:45:00
सूर्यास्तः- सायं 05:15:00

विशेषः- मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- हेमन्त ऋतु
मासः- मार्गशीर्ष माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- त्रयोदशी तिथि 06:48:57 तक तदोपरान्त चतुर्दशी तिथि
तिथि स्वामीः- त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव हैं तथा चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं।
नक्षत्रः- भरणी नक्षत्र 13:46:00 तक तदोपरान्त कृतिका नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं तथा कृतिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं।
योगः- शिवा 26:50:00 तक तदोपरान्त सिद्ध

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:11:00 P.M से 01:29:00 P.M तक
दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
राहुकालः- आज का राहु काल 02:47:00 से 04:05:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में बैंगन नही खाना चाहिए यह तिथि चूड़ा क्रम, अन्नप्राशन, गृहप्रवेश आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version