Aaj Ka Panchang 12 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Aaj ka Panchang 12 September 2023: हिंदू कैलेंडर में पंचांग एक जरूरी हिस्सा होता है. यह महीने की तीस तिथियों और पांच अंगों (वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण) से मिलकर बनता है. दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में हर प्रकार की जानकारी प्रदान करता है. आइये जानते हैं 12 सितंबर 2023 का पंचाग…
वार- मंगलवार
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि- त्रयोदशी- 02:21 एएम, सितंबर 13 तक
नक्षत्र- अश्लेशा – 11:01 पीएम तक
योग- शिव – 01:12 एएम, सितंबर 13 तक
करण- गर – 01:06 पीएम तक
सूर्योदय- 06:04 एएम
सूर्यास्त- 06:30 पीएम
अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त 08:33:27 से 09:23:11 तक
कुलिक 13:31:55 से 14:21:40 तक
कंटक 06:53:57 से 07:43:42 तक
राहु काल 15:23:51 से 16:57:07 तक
कालवेला/अर्द्धयाम 08:33:27 से 09:23:11 तक
यमघण्ट 10:12:56 से 11:02:41 तक
यमगण्ड 09:10:45 से 10:44:02 तक
गुलिक काल 12:17:18 से 13:50:34 तक