Raipur: नवा रायपुर अटल नगर में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (AEBAS) लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह प्रणाली 1 दिसंबर 2025 से पूर्ण रूप से प्रभावशील होगी। इसके तहत सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी उपस्थिति आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज करेंगे, जिससे उपस्थिति रिकॉर्डिंग में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित होगी।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के भारसाधक सचिवों को निर्देश जारी किए हैं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी 7 नवंबर 2025 तक AEBAS पोर्टल पर स्व-पंजीकरण (Self Registration) पूरी करें, ताकि 1 दिसंबर से प्रणाली सुचारू रूप से लागू हो सके।
विभाग ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी समस्या या तकनीकी दिक्कत के लिए कर्मचारियों को समर्थन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।