Trending Nowशहर एवं राज्य

पूल में खड़े युवक को बाइक ने मारी ठोकर, मौत के बाद हुआ जमकर हंगामा

गरियाबंद। मालगांव में नेशनल हाइवे पर पूल में टहल रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ किया. इस सूचना मिलते ही रातों रात भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. वहीं आज सुबह से ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, बीती रात करीबन साढ़े 10 बजे नेशनल हाइवे में मालगांव पूल में टहल रहे युवक हुमन निषाद उम्र 16 वर्ष सड़क हादसे का शिकार हो गया. बाइक की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में लहूलुहान युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने पहले तो बाइक को आग लगा दिया. फिर घायल अवस्था में भर्ती आरोपी चालक की भी धुनाई कर दी.

पुलिस ने ग्रामीणों को रोकना चाहा तो पुलिस के ऊपर भी पथराव किया. एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने समय पर मोर्चा संभाल लिया और अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.

पूल में खड़े युवक को बाइक ने मारी ठोकर, मौत के बाद हुआ जमकर हंगामा

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: