chhattisagrhTrending Now

बड़ा हादसा : देवरी पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए पांच लोग हसदेव नदी में दुबे, दो की बची जान तीन लापता

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में आज बड़ा हादसा हो गया. देवरी पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए पांच लोग हसदेव नदी में डूब गए. स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह एक युवक और एक युवती की जान बचाई. वहीं तीन लोग लापता हैं. यह घटना शनिवार शाम 6 बजे की है. पूरा मामला पंतोरा चौकी क्षेत्र का है.

घटना की पुष्टि बलौदा तहसीलदार ने की है. जिला प्रशासन की टीम और नगर सेना के गोताखोर घटना स्थल पर पहुंचे हैं. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हो रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है. जानकारी के मुताबिक, स्वर्णरेखा ठाकुर निवासी सरकंडा जोरापुरा, अंकुर ठाकुर निवासी दयालबंद और आशीष भोई निवासी अशोकनगर सरकंडा गहरे पानी में जाने से हसदेव नदी में डूब गए हैं. तीनों लापता हैं. वहीं दो साथी लक्ष्मी शंकर सतनामी निवासी अकलतरा और मोनिका सिंह पुलिस कॉलोनी तिफरा को बचा लिया गया है.

 

Share This: