Trending Nowदेश दुनिया

अशोक गहलोत के राज में फिर हुई भयानक वारदात, महिला को कार में घसीटा, पति के सामने गैंगरेप कर जिंदा जलाने की कोशिश

बाड़मेर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध और खासकर रेप की घटनाएं रोकने में नाकाम साबित हो रही है। एक बार फिर भयानक वारदात में बदमाशों ने बाइक से जा रहे दंपति को रोका और महिला को घसीटकर कार में ले गए। वहां पति के सामने ही महिला से गैंगरेप किया। इसके बाद पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई। मामला बाड़मेर के सिणधरी थाना इलाके के सरणू टोल का है। पुलिस के मुताबिक महिला ने गैंगरेप के आरोपियों से 7 हजार रुपए उधार लिए थे। रुपए वह दे नहीं रही थी। मंगलवार को महिला जब अपने पति के साथ बाड़मेर से सिणधरी जा रही थी, तो कार में चार आरोपी आए और बाइक को रुकवा लिया। इसके बाद वे महिला को घसीटकर कार में ले गए। पति की जमकर पिटाई करने के साथ ही महिला से एक के बाद एक आरोपी ने गैंगरेप किया। फिर उसपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की।

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चौथे कि तलाश जारी है। गैंगरेप के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई। एक रोडवेज बस में सवार कवींद्र गोदारा ने पुलिस को बताया है कि बस जब कार के पास पहुंची, तो एक महिला कार से निकलकर दौड़ती हुई आई और बस में घुसकर बताया कि उससे गैंगरेप किया गया है। उसका पति भी दौड़कर बस में आ गया था।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: