बिलासपुर! परसदा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में हाई टेंशन तार गिरने से बेजुबान जानवर की मौके पर ही मौत हो गई! यह घटना लगभग दोपहर 11 बजे की है जहां शॉर्ट सर्किट होने से हाई टेंशन तार टूटकर एक बेजुबान जानवर के ऊपर गिरी और मौके पर ही उस जानवर की मौत हो गई, जिससे वहां अनेक लोग इकट्ठा हो गए और वहां वाहनों की कतार लग गई जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस बिजली के तार में लगभग आधे घंटे तक बिजली दौड़ रही थी जो कि बड़े दुर्घटना होने का कारण बन सकती थी लेकिन वहां के व्यापारी प्रितपाल सिंह, मोहम्मद मुख्तार और अन्य व्यापारियों द्वारा तुरंत बिजली विभाग को फोन कर बुलाया गया और बिजली की सप्लाई बंद कराई गई जिससे अप्रिय घटना घटित होने से बच गई!
इस घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी अलीम अंसारी ने वहां आकर व्यापारियों से बात की जिसके दौरान पता चला कि कई बार वहां के व्यापारी संगठन द्वारा बिजली विभाग को क्षतिग्रस्त तार को सुधारने हेतु लिखित सूचना दी गई थी परंतु बिजली विभाग द्वारा इसे गंभीरता से ना लेते हुए शायद ऐसी घटना होने का इंतजार कर रही थी, इससे आक्रोषित व्यापारी संगठन एवं समाजसेवी अलीम अंसारी ने कड़ी निंदा करते हुए इस घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया है! अब देखना यह है कि ऐसी घटना के बाद भी शासन प्रशासन इसे संज्ञान में लेते हुए कोई उचित कदम उठाती है या नहीं!
