सुपारी लेकर बनाई थी जिला अध्यक्ष पर हमले की साजिश: नहीं हो पाए कामयाब तो जला दी कार, 5 आरोपी गिरफ्तार…

Date:

बालोद। आखिरकार हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष के कार जलाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, सुपारी लेकर जिला अध्यक्ष पर हमले की साजिश थी, लेकिन घर पर कैमरा लगा होने की वजह से आरोपी कार पर आग लगाकर ही निकल गए. पुलिस ने मामले की जांच के बाद 5 आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सुपारी देने वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, एक दिसंबर 2025 को बुढ़ापारा वार्ड निवासी देवेन्द्र साहू के घर के समीप रखे कार को अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी थी. मामले में देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 527/2025 धारा 326(जी),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया.

प्रकरण की जांच के दौरान संदेही अनिकेत मेश्राम, सूरज रंगारी, दानेश्वर साहू, अभिषेक चौरे, मोहम्मद फैजान से पूछताछ की गई. पता चला कि बालोद जेल में निरूध्द रहने के दौरान मोहम्मद फैजान की अश्वनी डडसेना से मुलाकात हुई. अश्वनी डडसेना ने ग्राम पाररास निवासी देवेन्द्र साहू से जमीन विवाद का जिक्र करते हुए उसे जान से मारने पर पैसा देने की बात कही थी.

जेल से रिहा होने के बाद फैजान फोन पर चर्चा में अश्वनी डडसेना ने कहा कि देवेन्द्र साहू के हड्डी टूटते तक मारना है, और उसका वीडियो मुझे दिखाना, तब रिकु उर्फ श्यामु यादव उसकी पत्नी से पैसा लेकर देगा. साथ में जमीन खरीद कर देने की बात कहते हुए रिंकू यादव का फोन नंबर दिया.

फैजान ने योजना में अपने दल्लीराजहरा के दोस्त अनिकेत मेश्राम, सूरज रंगारी, दानेश्वर साहू को शामिल किया. इसके बाद रिंकू यादव ने फैजान को 7,000 रूपए एडवांस दिया, वहीं अश्वनी डडसेना के लिए खाने-पीने के सामान लाने वाले अभिषेक चौरे ने आरोपियों को देवेन्द्र साहू का घर व ऑफिस दिखाया था. आरोपियों ने देवेन्द्र साहू के घर जाकर आवाज देकर उन्हे घर से बाहर गेट पर बुलाया और बात किया. आरोपियों ने घर में सीसीटीवी कैमरे को लगा देखकर मारने की हिम्मत नहीं किए और वापस चले गए. इस बात की जानकारी फैजान के देने पर अश्वनी ने गाड़ी में आग लगाने की बात कहने पर उसरकी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया.

मामले का इस तरह से खुलासा होने पर आरोपियों द्वारा संगठित अपराध घटित करने से प्रकरण में धारा 111, 62(1) जोड़कर गिरफ्तार ककर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. आरोपियों में अनिकेत मेश्राम पिता सुनील मेश्राम (19 वर्ष), सूरज रंगारी पति दिलीप रंगारी (19 वर्ष), दानेश्वर साहू पिता स्व. तरूण कुमार साहू (22 वर्ष), मोहम्मद फैजान पिता स्व. अब्दुल रहीम (21 वर्ष) और अभिषेक चौरे पिता अशोक चौरे (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: उरकुरा OHE ब्रेकडाउन से रेल यातायात प्रभावित, रायपुर स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकीं

CG BREAKING: रायपुर। हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित...

Chhattisgarh liquor scam: ED ने पेश की सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन, साजिशन नेटवर्क उजागर

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले...