Trending Nowशहर एवं राज्य

जगन्नाथपुरी से पहुंचा रथ का एक पहिया और प्रभु की सिंहासन प्रभा

रथयात्रा के दिन गायत्रीनगर मंदिर में होगा स्थापित, फिर श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन पूजन

रायपुर। जगन्नाथपुरी की तर्ज पर रायपुर के गायत्रीनगर में स्थापित प्रभु जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। पखवाड़े भर बीमार रहने के बाद प्रभु अब स्वस्थ हो चुके हैं,मंगलवार को रथयात्रा के अवसर पर वे आम लोगों को दर्शन देने रथ पर सवारी कर निकलेंगे। हालांकि भीषण गर्मी के बीच आयोजन को लेकर चिंता भी हो रही लेकिन इसे भी लोग प्रभु की कृपा मानकर स्वीकार रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ तैयारी में लगे हुए हैं।

इधर गायत्रीनगर मंदिर में कल जगन्नाथपुरी से रथ का एक पहिया(चक्का) और सिंहासन का प्रभा पहुंचा है,पूजा अर्चना के बीच मंदिर परिसर में स्वागत किया गया। 20 जून को रथयात्रा के दिन  राज्यपाल के द्वारा पूजा के बाद इसकी स्थापना की जायेगी फिर श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकते हैं। मंदिर के प्रमुख पुरदंर मिश्रा ने बताया कि पुरी रथ का कुछ अंश ही पाकर हम धन्य हो गए,प्रभु तो पूरे जगत में मौजूद हैं लेकिन जगन्नाथपुरी  धाम के प्रति आस्था लोगों में अडिग है। छत्तीसगढ़ और ओडीसा हमेशा से भाई-भाई कहे जाते रहे हैं,उसी परम्परा को हम मंदिर के माध्यम से और आगे बढ़ाते हुए प्रगाढ़ कर रहे हैं। आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया को मनाया जाना वाला भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, जिसे छत्तीसगढ़ में रथजुतिया पर्व  भी कहा जाता है कल 20 जून को धूमधाम से मनाया जायेगा विधि विधान से पूजा होगा और रथयात्रा निकलेगी।

Share This: