
रांची। झारखंड में सियासी हलचल के बीच रायपुर जा रहे विधायकों की एक बस रांची एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस का शीशा टूट गया है। शीशा टूटने के बाद बस में सवार एक विधायक को मामूली चोट लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के अंदर जाने के क्रम में गेट छोटा होने के कारण वोल्वो बस उस में फस गया था जिसके कारण बस का शीशा टूट गया।
बता दें कि पत्थर खनन आवंटन मामले में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महागठबंधन के विधायकों में सेंधमारी का डर सता रहा है। ऐसे में महागठबंधन के सभी विधायकों को रायपुर शिप्ट किया जा रहा है और कुछ देर में पहुंच भी जायेंगे।