Trending Nowदेश दुनिया

BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में पदस्थ रही IAS स्वाति श्रीवास्तव भदौरिया को प्राइम मिनिस्टर एक्सीलेंस अवार्ड, इस काम के लिए मिला सम्मान

IAS Swati Srivastava Bhadauria, who was posted in Chhattisgarh, received Prime Minister Excellence Award, honored for this work

डेस्क। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पदस्थ रही 2012 बैच की आईएएस स्वाति श्रीवास्तव भदौरिया को हाल में केंद्र सरकार ने प्राईम मिनिस्टर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है।

बता दे कि वर्ष 2012 में आईएएस चुने जाने के बाद स्वाति को छत्तीसगढ़ कैडर आबंटित हुआ था। उन्होंने राजनांदगांव से प्रशासनिक अधिकारी के रूप में बतौर डोंगरगांव एसडीएम सेवा की शुरूआत की। तकरीबन 3 साल छत्तीसगढ़ में पदस्थ रही।

वर्ष 2014-15 के दौरान उनका विवाह उत्तराखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस नीतिन सिंह भदौरिया से हुआ था। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर से केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के अनुमति पर उत्तराखंड में अपनी ज्वाईनिंग दी। भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना नमामी गंगे को बेहतरीन तरीके से लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने एडमिनिस्ट्रेशन 2020 से सम्मानित किया है।

स्वाति ने चीन सीमा पर स्थित चमोली स्पीति जिले में भी बतौर कलेक्टर उत्कृष्ट सेवाएं दी। छत्तीसगढ़ में पदस्थ रहते स्वाति उस समय चर्चा में आई जब सरायपाली एसडीएम के तौर पर उन्होंने एक मामले में पूर्व विधायक त्रिविक्रम भोई को शांति भंग करने के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया था। राजनांदगांव में एसडीएम रहते उन्होंने छुरिया क्षेत्र में चल रहे अवैध मुरूम खनन के मामले में भाजपा नेताओं की ही धरपकड़ शुरू कर दी थी। मूलत: गोरखपुर की रहने वाली स्वाति वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में राज्यपाल की अपर सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

 

Share This: