Trending Nowमनोरंजन

पुत्र मोह मे अंधे हुए बिग बी, Abhishek Bacchan की दसवी का photo share कर कहा… क्या कर लोगे

मनोरंजन  । अभिषेक बच्चन स्टारर दसवीं रिलीज हो गई है। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर उनके पापा मेगास्टार अमिताभ बच्चन लगतार प्रमोट कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए थे। जिसके बाद अमिताभ ने फिल्म प्रमोशन को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा हां मैं करता हूं प्रचार, क्या कर लोगे।इसके कुछ दिन पहले अमिताभ ने उत्तराधिकारी नाम से एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता हरवंश राय बच्चन की कविता पर लिखा था। अमिताभ ने लिखा, अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी होगे…बस कह दिया तो कह दिया। इसके जवाब में अभिषेक ने लव यू पा लिखा था।

 

Share This: