Trending Nowशहर एवं राज्य

BHILAI NEWS : ढाबे में गैस सिलिंडर ब्लास्ट, हुआ लाखों का नुकसान, मचा हड़कंप

भिलाई। bhilai news  भिलाई के नंदिनी अहिवारा के पथरिया चौक Nandini Ahiwara’s Patharia Chowk के पास स्थित एक ढाबा में आग लग गई। ढाबा के पास से ही एक जूते चप्पल की दुकान भी थी। जो कि आग की चपेट में आ गई। आग लगने से ढाबा में रखा गैस सिलिंडर ब्लास्ट gas cyclinder blast  हो गया। साथ ही एक फ्रीज, दो बाइक और करीब 50 हजार रुपये नकद जल cash burned  गया। इस घटना में तीन से चार लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने की जानकारी मिलने पपर नगर सेना की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार उक्त घटना रविवार की रात आठ बजे के आसपास की है। पथरिया चौक Patharia Chowk के पास रेवती निषाद नाम की महिला ढाबा चलाती है। वहीं पर रात में आग लगी। ढाबा में एक गैस सिलिंडर,gas cyclinder blast  दो बाइक, एक फ्रीज और करीब 50 हजार रुपये नकद रखा हुआ था। आग पहले ढाबा में लगी। इससे अंदर रखा गैस सिलिंडर gas cyclinder blast ब्लास्ट हुआ। सिलिंडर फटने से बगल में स्थित जूते चप्पल की दुकान में भी आग लग गई। वहां पर करीब डेढ़ लाख रुपये का जूता चप्पल रखा हुआ था।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: