UP: आज शाम बीजेपी विधायकों की बैठक में योगी का नेता चुना जाना तय, कल लेंगे CM पद की शपथ
लखनऊ। यूपी में कल नई सरकार का शपथग्रहण है। इससे पहले आज शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक है। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुने जाने की तैयारी है। योगी ने गोरखपुर सदर सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने अपनी विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया है। शाम को करीब 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी। इसमें केंद्रीय नेतृत्व ने गृहमंत्री अमित शाह को पर्यवेक्षक बनाया है। झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास उप पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी राजभवन जाएंगे और गवर्नर आनंदीबेन पटेल को चिट्ठी सौंपकर सरकार बनाने का दावा करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक लोकभवन में होगी। इस बैठक के बाद बीजेपी गठबंधन की ओर से योगी 273 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी गवर्नर को देंगे। अमित शाह ने सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी के चुनाव लड़ने का एलान 29 अक्टूबर 2021 को ही कर दिया था। पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शाह ने कहा था कि 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए लोगों को 2022 में योगी आदित्यनाथ को ही फिर से सूबे की कमान सौंपनी होगी। बीजेपी ने इस बार चुनाव में पिछली बार के मुकाबले कम सीट हासिल की है। बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं। जबकि, पिछली बार बीजेपी के 312 विधायक चुने गए थे।
वहीं, गवर्नर ने विधानसभा में सबसे बुजुर्ग विधायक बीजेपी के रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। वो विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव तक इस पद को संभालेंगे। प्रोटेम स्पीकर का काम नई विधानसभा में चुने गए विधायकों को शपथ दिलाना होता है। ये काम रमापति शास्त्री 28 और 29 मार्च को करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की आगरा से विधायक बेबी रानी मौर्य का नाम चर्चा में है। बेबी रानी बीजेपी का दलित चेहरा हैं और वो सांसद के अलावा उत्तराखंड की गवर्नर भी रह चुकी हैं। संविधान और सदन के नियमों के बारे में उनकी खासी जानकारी इस पद पर उन्हें बिठा सकती है।