Trending Nowशहर एवं राज्य

CG Accident News : तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक घायल

रायपुर।अभनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तेज रफ्तार हाईवा ( high speed hiva)ने बाइक सवार( bike) को ठोकर मार दी। इस हादसे में युवक को चोट आई है

जानकारी के मुताबिक घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वे यूनाईटेड बैक से निकलकर अपनी मोटर सायकल ( motor cycle ) सूर्या जागडे के साथ कठिया मोड की ओर मुड़ रहा था. उसी समय हाईवा चालक लापरवाही( careless) पूर्वक ठोकर मारकर एक्सीडेंट( accident) कर दिया है। जिससे चोट लगी है. घायल युवक की शिकायत( complain) पर पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे ( road accident)

छत्तीसगढ़ में जिस गति से सड़कों का जाल बिछा है उसी गति से हादसे भी बढ़े हैं.।प्रदेश में अक्सर लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते है और किसी तेज रफ्तार वाहन ( high speed vehcile)से टकरा कर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं या किसी की जिंदगी खतरे में डाल देते हैं।छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर कार्य कर रही सोशल एक्टिविस्ट ( social activist) का कहना है कि ड्रंक एंड ड्राइव, रोड एक्सीडेंट की सबसे बड़ी वजह होती है।

इन वजह से होते है सड़क हादसे ( reason )

वाहन चलाने के दौरान सेल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल, तेज रफ्तार से वाहन चलाने का शौक, रेड लाइट जंपिंग, सेफ्टी फीचर्स को नजरअंदाज करना, सड़क पर चलने वाले मवेशी।

Share This: