Aamir Khan Birthday : क्या फातिमा शेख की वजह से टूटी आमिर खान की 15 साल से चल रही शादी ? पहली बार रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा

Date:

बॉलीवुड (Bollywood ) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिछले साल से ही आमिर खान अपनी निजी जिंदगी के चलते लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। करीब एस साल पहले अमिर और उनकी दूसरी पत्नी किरण के बीच तलाक हुआ था, जिस पर ये कहा जाने लगा था कि दोनों के दरमियान तलाक (Divorce) आमिर के किसी के साथ अफियर की वजह से हुआ है।

 

अब अपने 57वे जन्मदिन के मौके पर आमिर खान (Aamir Khan) ने खुद के अफेयर को लेकर चल रही अफवाहों को भी क्लियर किया है। अमिर खान ने अपनी दोनों शादियों को टूटने पर भी खुल कर बात की है।

 

क्या रीना दत्ता के साथ तलाक की वजह किरण थीं?

आमिर खान ने बताया कि पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) से उनकी शादी टूटने की वजह किरण राव नहीं थीं। उन्होंने कहा कि जब रीना दत्ता के साथ उकना तलाक हुआ था, उस वक्त उनकी जिंदगी में कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि रीना के साथ तलाके वक्त किरण को वह जानते जरूर थे, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती काफी वक्त के बाद हुई थी।

फातिमा शेख की वजह से किरण से हुआ तलाक?

वहीं, किरण राव (Kiran Rao) के साथ तलाक के बाद आमिर खान का नाम किसी ओर से जोड़ा जा रहा है। आमिर खान ने इस पर भी खुल कर बात की है। अफवाह है कि आमिर ने एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की वजह से किरण के साथ 15 साल से चल रही शादी को तोड़ दिया। आमिर ने इस अफवाह को सिरे से खारिज किया है। आमिर ने कहा है, नहीं, ना उस वक्त मेरी जिंदगी में कोई था और ना नहीं आज कोई है।’

गौरतलब है कि जुलाई साल 2021 में आमिर और किरण राव (Aamir and Kiran Rao) ने एक ज्वॉइंट बयान के जरिए ऐलान किया था कि वह दोनों अलग हो रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अब वह भले-ही पति और पत्नी नहीं हैं, लेकिन हमेशा एक-दूसरे का परिवार ज़रूर रहेंगे।

 

फातिमा सना शेख ने भी दी थी प्रतिक्रिया

इसके बाद इस अफवाह ने ज़ोर पकड़ा था कि एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ आमिर खान का अफेयर चल रहा है। इसी वजह से उन्होंने किरण राव के साथ अपने रिश्ते को खत्म किया है। इस अफवाह पर एक्ट्रेस फातिमा ने भी अपनी बात रखी थी और कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है। लोग बिना जाने उनके बारे में अफवाहें उड़ाना शुरू कर देते है, जो उन्हें काफी खराब लगता है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related