CG: पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रश्नकाल में उठाया बोधघाट परियोजना का मुद्दा, कहा- परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र का पांचवा दिन हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बोधघाट परियोजना का मामला विधानसभा में उठाया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने पूछा कि डीपीआर बनाने का काम कब तक पूरा होगा? सर्वे की प्राथमिक रिपोर्ट के सवाल का जवाब नहीं मिलने पर रमन सिंह ने विषय को महत्वपूर्ण बताते हुए अलग से चर्चा कराए जाने की माँग की। इस पर विस अध्यक्ष ने आधे घंटे की चर्चा स्वीकृत कर विस्तृत चर्चा कराए जाने की अनुमति दी।

डॉ. रमन ने कहा कि मैंने इसी सदन में कहा था कि इस परियोजना में सरकार की पूरी दलील हायपोथिटिकल है। मंत्री ने मेरे सवाल के जवाब में कहा है कि डीपीआर बनाने की समय सीमा निश्चित नहीं बता सकते, क्योंकि सरकार ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। सरकार बताए कि सर्वे की प्राथमिक रिपोर्ट में क्या-क्या कमियाँ बताई जा रही हैं। इस पर मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि केंद्र की एजेंसी वाप्कोस लिमिटेड सर्वे का काम कर रही है। 70 फ़ीसदी से ज़्यादा सर्वे हो चुका है। अब इस विषय पर सदन में आधे घंटे की विस्तृत चर्चा होगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

रायपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला से गृह मंत्री विजय शर्मा ने की मुलाकात

रायपुर। रायपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर श्री संजीव शुक्ला...

Head constable suspended: झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वाला हेड कांस्टेबल निलंबित

Head constable suspended: रायगढ़। सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ...