Trending Nowशहर एवं राज्य

विधायक विकास उपाध्याय के दादा बंशीलाल उपाध्याय का 107 वर्ष की आयु में निधन

रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय के दादा बंशीलाल उपाध्याय  का देर रात रायपुर के एक निजी अस्पताल में 107 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। पिछले दिनों कुछ शारीरिक अस्वस्थता के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनका कल 01 मार्च को सुबह 10ः30 बजे मेरे सरकारी निवास सी-01, साईंस कॉलेज परिसर, जी.ई. रोड से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी एवं महादेव घाट के तट पर दाह संस्कार किया जाएगा।

Share This: