Trending Nowदेश दुनिया

Manipur poll violence: पहले चरण के मतदान के बीच कांग्रेस-भाजपा के बीच फायरिंग और पथराव, मतदान बाधित

नई दिल्ली। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के कुछ घंटों बाद मणिपुर के केइराव निर्वाचन क्षेत्र से पथराव और गोलियों की सूचना मिली। बूथ कैप्चरिंग के आरोपों को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच कथित रूप से झड़प के बाद कांगपोकपी जिले के न्यू कीथेलमनबी निर्वाचन क्षेत्र में भी मतदान बाधित हो गया।

चुराचांदपुर के सिंघाट विधानसभा क्षेत्र से भी हिंसा की खबरें आई थीं, जब मॉक पोल टेस्टिंग के दौरान बीजेपी और केपीए के बीच झड़प हो गई थी। ईवीएम की कंट्रोल यूनिट क्षतिग्रस्त हो गई। रिटर्निंग ऑफिसर को बैकअप ईवीएम के लिए बुलाना पड़ा। दोनों घटनाओं को सुबह 9:30 बजे बताया गया था। केयारो में  यह घटना केइराव केन्द्र 6/32 फनल मारिंग पोलिंग स्टेशन में हुई थी। अब तक की चोट की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: