नगर विधायक शैलेष पांडेय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस से आया बुलावा उ.प्र. चुनाव में मिर्जापुर के कोआर्डिनेटर नियुक्त

बिलासपुर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में नगर विधायक शैलेष पांडेय को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें मिर्जापुर का कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी नगर विधायक को रायबरेली और फतेहपुर जैसे महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
पत्र में उल्लेखित उनके संगठन में दीर्घकालिक अनुभवों और राजनीतिक क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए मिर्जापुर का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। मिर्जापुर में 5 विधानसभा क्षेत्र चुनार, मिर्जापुर, मडिहान, छानबे, मझवां है, जहां नगर विधायक शैलेष पांडेय जाकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विजय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।