Trending Nowशहर एवं राज्य

अफसर पर गिरी गाज, गाली-गलौज करने वाले सहायक आयुक्त निलंबित

रायपुर। आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक में छात्रावास और आश्रम अधीक्षकों से जातिगत गाली-गलौच करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

आदिम जाती तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संयुक्त सचिव एमआर ठाकुर द्वारा जारी आदेश में विभाग की 21 फरवरी को हुई समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के व्यवहार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम का उल्लंघन करार दिया गया है, जिस पर उन्हें तत्काल प्रभाव निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में दुबे का मुख्यालय जगदलपुर स्थित आयुक्त कार्यालय होगा. इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.
Share This: