ओवर रेट में बिक रही देशी शराब…आबकारी विभाग रहा मूकदर्शक

Date:

नवागढ़ बेमेतरा/ संजय महिलांग

नगर पंचायत नवागढ़ में स्थित देशी शराब दुकान में आबकारी विभाग और शराब गद्दीदार मिलकर खरीदारोें को लुटाने के काम खुलेआम कर रहे है। मानकों को दर किनार कर जिले में खुलेआम तय रेट से 10 से 20 रुपए ज्यादा पर शराब बेची जा रही है। नियमनुसार शराब की दुकान पर बिलिंग मशीन तक नहीं लगी है यदि दुकानदार से बिल मंगाते है तो दुकानदार या बहस करने लगते है या गाली गलौज की जाती है। जबकि हर दुकान में बिलिंग मशीन और रेट लिस्ट होना जरुरी है। मिली जानकारी के अनुसार कई बार विभाग से की गई शिकायत पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही ओवररेटिंग रुकी है। सूत्रों की माने तो आबकारी बिभाग की मिली भगत से नगर में ओवर रेट का काला कारोबार का खेल चल रहा है।
कई बार देखा गया है की दस बजने के बाद सेल्समैन बैक डोर से शराब दोगुने दामों पर बेचते है, जबकि आबकारी विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन विभाग इन सबसे अनजान बना बैठा है। शहर में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान गद्दीदार और आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं। जानकारी के मुताविक देसी शराब दुकान में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, 80 रुपए में मिलने वाले शराब 100 रुपए और 100 में जो बिकता हैं उसे 120 रुपए में दे रहे हैं। साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related