Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर में भीख मांग रही महिला निकली लखपति, एक बेटा करता है विदेश में काम तो दूसरा चलाता है किराने की दुकान

रायपुर। किसी भिखारी को देखकर उसके गरीब होने का अनुमान लगाते हैं तो शायद आप गलत साबित हो सकते हैं। एक भिखारी के लखपति होने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल इन दिनों राजधानी में समाज कल्याण विभाग द्वारा भिखारियों के रेस्क्यू का काम जारी है। भिखारियों को आश्रय गृह में ट्रांसफर किया जा रहा है। इस दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया, जहां एक महिला भिखारी के पास लाखों रुपये की संपत्ति और पुत्र विदेश में जॉब करने की जानकारी मिली हैं।भिक्षुक महिला का नाम बेनवती जंघेल है, जिनका एक बेटा विदेश में काम करता है और दूसरा किराना व्यवसायी है। इसके बाद भी वे रायपुर के चौक चौराहों पर भीख मांग कर अपना गुजर बसर करती है। समाज कल्याण विभाग ने जब भिक्षुक महिला से भीख मांगने की वजह पता की तो महिला ने कहा कि वे भीख नहीं मांगती बल्कि उन्हें बीमारी है इस वजह से वे मंदिर, मस्जिद के चक्कर लगा रही थी। महिला ने पूछताछ में बताया कि, उसने अपना घर भी किराए पर दिया है, जिससे वो हर महीने 5 से 6 हजार रुपए की कमाई करती है।

वहीँ इस मामले में भिक्षुक पुनर्वास केंद्र की संचालक ममता शर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा भिखारियों के रेस्क्यू का काम जारी है। जब इन्हें पुनर्वास केंद्र लाया जाता है तो लगभग 85 प्रतिशत भिखारी ये इनकार कर देते हैं कि वे भीख मांगते है। ताकि टीम उन्हें जल्द ही छोड़ दे, काफी भिखारी ऐसे मिल रहे हैं जो संपन्न परिवार से हैं, इसके बावजूद भी वे रायपुर के चौक चौराहों में भीख मांगकर हजारों रुपए कमाते है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: