Trending Nowशहर एवं राज्य

पामगढ़ में रेत से भरे हाईवा ने कार को मारी ठोकर, बाल बाल बचे नायब तहसीलदार

जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज सुबह रेत से भरी एक हाईवा चालक ने लापारवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पामगढ़ के नायब तहसीलदार की कार को ठोकर मार दी, जिससे कार का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, फिलहाल घटना में नायब तहसीलदार बाल बाल बच गए। घटना पामगढ़ थाना अंतर्गत की है।

पामगढ़ के ग्राम पंचायत धरदेई में आज अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय होना था, जिसके पीठासीन अधिकारी नायाब तहसीलदार अभिजीत राज भानु थे, जिसमें शामिल होने के लिए वे अपनी कार सीजी 10 N 1353 से बिलासपुर से धरदेई के लिए निकले थे, ग्राम पंचायत भैंसों पहुंचे थे कि सामने से आ रही रेत से भरी हाईवा क्रमांक सीजी 10 AP 5405 ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मार दी, जिससे कार का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, घटना के समय कार को स्वयं नायब तहसीलदार चला रहे थे। किसी तरह उन्होंने अपनी गाड़ी को नियंत्रण में किया जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई , घटना के बाद नायब तहसीलदार की शिकायत पर हाईवा को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है।

आपको बता दें कि इन दिनों शिवरीनारायण की ओर से लगातार रेत से भरे भारी वाहन भारी मात्रा में चल रहे हैं, वाहन चालक अधिक ट्रीप लगाने के चक्कर में काफी तेज गति से वाहन को सड़क पर चलाते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इस वर्ष के शुरुआत में ही पामगढ़ के सड़कों में लगातार कई घटनाएं घट चुकी है, जिसके बाद भी भारी वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं, और तेज गति से वाहन चलाते हैं। कुछ दिन पहले ही राहौद के पास एक कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया था जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी, पामगढ़ थाना के कुछ ही दूर पर एक वकील को धान से भरी ट्रक ने कुचल दिया था। जिसमें भी उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: