जेसीआई रायपुर वामा केपिटल में मेकअप की मास्टर क्लास का आयोजन व्रन्दावन हाल में हुआ |

Date:

रायपुर ।ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी टूटेजा  ने बताया कि मेकअप के पहले अपनी स्कीन को अच्छी तरह साफ करके तैयार कर लें |फिर माॕश्चराइजर करें उसके बाद मेकअप की शुरूवात करें,अब आप अच्छी क्वालिटी के प्राइमर का उपयोग करें बाद में जहाँ जहाँ डार्क सर्कल हैं वहाँ आप कंसीलर का उपयोग करें ,जिससे डार्क सर्कल छुप जाते है| फिर फाउन्डेशन लगाये,उन्होंने कहा फाउन्मडेशन हमेशा अपनी स्कीन के रंग का होना चाहिए|फिर लूस पावडर लगाये, व मेकअप के आखिरी में फिक्सिंग स्प्रे का उपयोग जरूर करें ,जिससे आप का मेकअप 9-10 घंटे वैसा ही बना रहेगा | मीनाक्षी जी ने कहा अच्छा मेकअप हमारा आत्मविश्वास बढाता है|व उन्होंने कहा अच्छी व स्वस्थ त्वचा के लिए हमें हेल्दी डाइट ,अच्छी नींद,फल व मेडिटेशन की जरूरत रहती है |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश पाठक जी थे |व कार्यक्रम का संचालन हेमल शाह जी ने किया| व प्रोग्राम डायरेक्टर शिल्पा काबरा जी थी | कार्यक्रम में अध्यक्ष स्नेहा अग्रवाल, रुपाली दुबे ,पूर्व अध्यक्ष आस्था गुप्ता,आंचल पंजवानी, जया अरोरा ,व सेकेटरी चंचल पलसानिया ,शीतल उपाध्याय व रशमी साव व जेसी आई रायपुर के सभी वरीष्ठ सदस्य उपस्थित थे |

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Zomato CEO Resigns: Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा, छोड़ा ग्रुप CEO का पद

Zomato CEO Resigns: नई दिल्ली। ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर...

SHARE MARKET NEWS: शेयर बाजार में हाहाकार, 25000 के नीचे पहुंचा Nifty

SHARE MARKET NEWS: नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market...