अब प्रदेश में भी शहीदों के सम्मान में प्रज्जवलित होगी ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’, 2500 जांबाजों के नाम होंगे अंकित

Date:

रायपुर। अब दिल्ली की तर्ज पर राजधानी रायपुर में भी छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति (Chhattisgarh Amar Jawan Jyoti) प्रज्जवलित की जाएगी, जो अनवरत जलती रहेगी। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शनिवार को इसकी घोषणा की। छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित करने के साथ शहीदों के नामों की सूची की दीवार भी बनाई जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों के साथ ही, यहां की माटी में शहीद होने वाले दूसरे राज्यों के जवानों का नाम भी अंकित किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक यहां मेमोरियल टाॅवर और वीवीआइपी मंच (Memorial Tower and VVIP Forum) भी बनेगा। 3 फरवरी को सांसद राहुल गांधी इसका भूमिपूजन करेंगे। छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का निर्माण चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना रायपुर (Chhattisgarh Armed Force camp Mana, Raipur) के परिसर में किया जाएगा।

शहीद स्मारक में अंकित नाम भी शामिल

छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्याेति के प्रज्जवलित होने के बाद राज्य के और राज्य की माटी में शहीद होने वाले 2500 सैनिकों को सम्मान मिलेगा। इसके अलावा शहर के ऊर्जा पार्क में बने शहीद स्मारक में अंकित 1657 शहीद सैनिकों के नाम को भी अमर जवान ज्योति में बनने वाली दीवार पर लिखा जाएगा।1

फीट लंबी और 25 फीट ऊंची दीवार

जानकारी के मुताबिक शहीदों की नामावली सूची की दीवार 100 फीट लंबी, 3 फीट मोटी और 25 फीट ऊंची होगी। ब्राउन मार्बल से बने इस दीवार पर खुदाई करके शहीदों का नाम उकेरा जाएगा। जबकि मेमोरियल टाॅवर का निर्माण बलुआ पत्थर, ब्राउन व्हाइट मार्बल और ग्रेनाइट से बनाया जाएगा। टावर के शीर्ष में स्मृति चिन्ह बना होगा। इसके सामने आधार पर राइफल और हेलमेट प्रतीक चिन्ह के रूप में रहेगा। इसके सामने ही छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित होगी, जो अनवरत 24 घंटे जलती रहेगी। ज्योति को भूमिगत पाइप लाइन के जरिए ईंधन सप्लाई होगी।

परिजनों के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन

मेमोरियल टावर के ठीक सामने किलानुमा दो मंजिला भवन बनाया जाएगा। 150 फीट लंबे और 90 फीट चौड़े इस भवन की ऊंचाई 40 फीट होगी। भवन के सामने 16 बिगुलरों के खड़े होने के लिए 16 गुंबद का निर्माण किया जाएगा। भवन के प्रथम तल पर शहीदों की चित्र प्रदर्शनी और द्वितीय तल पर शस्त्र प्रदर्शनी होगी। हर साल 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम (Police Commemoration Day Program) में शामिल होने वाले शहीदों के परिजनों के ठहरने के लिए सर्वसुविधा युक्त मेस और आवासीय कमरों का निर्माण किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related