उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी की पहली सूची आज

Date:

यूपी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई राज्य में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. लेकिन अभी तक बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होनी बाकी है. हालांकि पहले मकर संक्रांति के मौके पर सूची जारी होने की उम्मीद थी और अब कहा जा रहा है कि बीजेपी आज ये सूची जारी कर सकती है. वहीं पार्टी कुछ नेताओं का कहना है कि पार्टी रविवार को सूची जारी करेगी.असल में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में हो चुकी है और इस बैठक में पीएम मोदी के साथ ही पार्टी के सभी बड़े शामिल थे. इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सियासी समीकरणों को देखते हुए फाइनल किया गया है. लेकिन पार्टी ने अभी तक पहली लिस्ट जारी नहीं की है. जबकि राज्य में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की 18 जनवरी को फिर प्रस्तावित है और इस बैठक में पार्टी अगले चरणों के नामों को भी अंतिम रूप देगी. बताया जा रहा है कि पार्टी में 300 से ज्यादा सीटों पर विचार विमर्श किया है और करीब 172 नाम फाइनल हो चुके हैं, लेकिन पहले और दूसरे चरण में कुछ सीटें अटकी हुई हैं. वहीं कुछ सीटों पर सहयोगी दलों से बातचीत चल रही है. राज्य में बीजेपी समाजवादी पार्टी को भी बड़ा झटका देने की तैयारी में है. क्योंकि समाजवादी पार्टी ने बीजेपी में बड़ी सेंध लगाई है और उसके कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है. वहीं अब बीजेपी भी जवाबी हमले की तैयारी में है और हाल ही में मुलायम सिंह के करीबी माने जाने वाले और समधी सिरसागंज विधायक हरि ओम यादव को पार्टी ने में कराया था और अब बीजेपी की नजर एसपी के नाराज नेताओं पर है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...