Trending Nowशहर एवं राज्य

मजदूरों से भरा वाहन ट्रक से टकराया, 16 घायल, 4 की हालत गंभीर

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में 16 मजदूर घायल हो गए। इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसा तेंदूपत्ता से भरे ट्रक और तूफान वाहन के टकराने के चलते हुआ है। घायल हुए सभी लोग मध्य प्रदेश के मंडला से मजदूरी के लिए तेलंगाना जा रहे थे। इसी दौरान सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, MP के मंडला में ग्राम केंद्रीय, ठेभा और मोहनीया पटपरा से 18 लोग तूफान वाहन में सवार होकर तेलंगाना मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। ये सभी वहां मिर्ची तोड़ने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि रात करीब 1.30 बजे राजनांदगांव-कवर्धा रोड पर शांति नगर में सामने से स्पीड में आ रहे तेंदूपत्ता से भरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद सभी घायलों को सहसपुर लोहारा के सरकारी अस्पताल लाया गया। टक्कर के चलते 16 लोग घायल हुए हैं। इनमें 4 की हालत गंभीर है। घायलों में गोमतिया, फुलसिंग, काली चरण, बसंती, झमिरा बाई, चमर सिंह , सुजीत, गोविंद, निर्मला, सोनकली, कौशिल्या, मुन्ना लाल, इंदरबती, नांदबाई , रंजीत, कला बाई और उसकी 5 साल बेटी काव्या को चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रक चालक गैरतगंज रायसेन निवासी इस्लाम खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक तेलंगाना से तेंदूपत्ता भरकर पश्चिम बंगाल जा रहा था।

पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share This: