Trending Nowदेश दुनिया

यूपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत 15 राज्यों में स्कूल बंद, देखिए लिस्ट, पढ़िए गाइडलाइन

रायपुर : देश में कोरोना महामारी एक बार फिर बेकाबू होती दिख रही है। यही कारण है कि राज्य सरकारों को एक बार फिर पाबंदियां लगाना पड़ रही हैं। सबसे पहले स्कूल बंद करने का फैसला हो रहा है। अब तक यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत 15 राज्यों में स्कूल बंद करने का फैला हो चुका है। मध्य प्रदेश में सरकार ने यह निर्णय स्कूलों पर छोड़ा है कि वे ऑनलाइन क्लास करते हैं या ऑफलाइन का विकल्प चुनते हैं।

कर्नाटक: 10वीं 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए दो सप्ताह के लिए स्कूल बंद।
दिल्ली: सभी स्कूल 3 जनवरी से अगले अपडेट तक बंद, कॉलेज तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए क्योंकि सरकार ने बढ़ते मामलों पर येलो अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा: 12 जनवरी तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद
महाराष्ट्र: मुंबई में स्कूल 31 जनवरी तक बंद। जिलाध्यक्षों को अपने यहां की स्थिति देखते हुए फैसला लेने की छूट। पुणे में कक्षा 1 से 8 के लिए स्कूल 30 जनवरी तक बंद।
तमिलनाडु: कक्षा 1 से 8 तक के लिए 10 जनवरी तक स्कूल बंद, कक्षा 9 से 12 के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी।
ओडिशा: प्राथमिक कक्षाओं को फिर से खोलना अगली सूचना तक स्थगित।
पश्चिम बंगाल: स्कूल, कॉलेज अगली सूचना तक बंद।
राजस्थान: जयपुर में 9 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक कक्षाएं नहीं।
बिहार: कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद, 50% क्षमता के साथ 9 से 12 के लिए ऑफलाइन कक्षाएं।
तेलंगाना स्कूल, कॉलेज 8 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद।
झारखंड: सभी स्कूल, कॉलेज 15 जनवरी तक बंद।
गोवा: 26 जनवरी तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद।
पंजाब: सभी स्कूल, कॉलेज 15 जनवरी तक बंद।
छत्तीसगढ़: 4% या उससे अधिक की सकारात्मकता दर वाले जिलों में स्कूल अगली सूचना तक बंद।

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुंबई के सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है सिर्फ 10वीं और 12वीं की ही कक्षाएं चलेंगी। महाराष्ट्र के अन्य जिलों से खबर है कि यहां स्कूल-कॉलेज फिर से बंद करने पर एक बार फिर फैसला हो सकता है। महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में शामिल है जहां ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले 15 दिन में इस बारे में फैसला हो सकता है। उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री बेटे आदित्य ठाकरे ने भी कहा है कि लोग घरों में रहें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। इससे पहले प्रदेश की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कह चुकी हैं कि यदि ओमिक्रोन के केस बढ़ते हैं तो स्कूल फिर से बंद किए जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

मध्य प्रदेश में भी बंद हो सकते हैं स्कूल

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार ने 50% क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में सभी सरकारी और निजी स्कूल कक्षा 1 से 8 तक के लिए 3 जनवरी से 9 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। अन्य जिला कलेक्टर शिक्षा विभाग के साथ चर्चा करके आवश्यकता के अनुसार निर्णय ले सकते हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने कहा कि 3 जनवरी से राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद रहेंगे।

कहा जा रहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और यह बच्चों को सबसे ज्यादा निशाना बना रही है। यूपी के साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश उन राज्यों में शामिल हैं, जहां कोरोने के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही पाबंदियों की शुरुआत भी हो रही है। माना जा रहा है कि कोरोने के केस नहीं रुके तो बाकी राज्यों में भी स्कूल बंद करने का फैसला किया जा सकता है।

हरियाणा में स्कूल बंद

हरियाणा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 12 जनवरी तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। यदि 12 जनवरी तक हालात काबू नहीं हुए तो स्कूल आगे भी बंद रह सकते हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीलकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने यह फैसला लिया है।

वहीं, कर्नाटक जैसी राज्य सरकारों ने कहा है कि शैक्षणिक संस्थानों में सभी कार्यक्रम 15 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिए जाएंगे। कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने भी कहा कि अगर स्थिति बनी तो राज्य सरकार परीक्षा रोक देगी और स्कूलों को बंद कर देगी।

CBSE की चिंता बढ़ी, फरवरी में होना है परीक्षा

सीबीएसई, आईसीएसई समेत कई शैक्षिक बोर्ड फरवरी से अप्रैल के बीच बोर्ड परीक्षा 2022 आयोजित करने जा रहे हैं, लेकिन ओमिक्रोन के डर के कारण बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम भी प्रभावित हो सकता है। हालांकि सीबीएसई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि यदि मार्च/अप्रैल में होने वाली टर्म 2 की परीक्षा के समय स्थिति प्रतिकूल रही, तो परीक्षा को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा या छात्रों को टर्म 1 अंकों के आधार पर नम्बर्स दे दिए जाएंगे।

कर्नाटक में बच्चों को खिलाया मांस, विरोध में स्कूल बंद

कर्नाटक के बागलकोट जिले में खंड शिक्षा अधिकारी ने क्रिसमस दिवस समारोह के दौरान छात्रों को मांस परोसे जाने के बाद इलकल शहर में सेंट पॉल स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है। स्कूल अधिकारियों को लिखे पत्र में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने लिखा, ‘यह हमारे संज्ञान में लाया गया है कि आपने उत्सव के दौरान मांस परोसा है और इससे विभाग और जनता को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। इसलिए अगले आदेश तक स्कूल नहीं खोला जा सकता है।’

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: