Trending Nowदेश दुनिया

LPG Cylinder Price 1st January 2022: नए साल में सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, घर बैठे ऐसे जानें नई कीमत

New Delhi: Labourers transport gas cylinders during the International Labour Day, in New Delhi on Friday.PTI Photo by (PTI5_1_2015_000035B)

नई दिल्ली। आज 1 जनवरी है और नए साल की शुरूआत हो गई है। साल के पहला दिन रेस्टोरेंट और होटल चलाने वाले कारोबारियों के लिए अच्छी खबर लाया है। दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने रेस्टोरेंट और होटल चलाने वाले कारोबारियों को तोहफा देते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी की है। इंडियन ऑयल (IOC) ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रूपए की कटौती की है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं हुआ है दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ
याद हो इससे पहले बीते साल दिसंबर के महीने में इडियन ऑयल (IOC) ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी। उस वक्त कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रूपए तक बढ़ा दिए गए थे। इसका असर ये हुआ कि रेस्टोरेंट और होटल मालिकों को भी अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाने पड़े। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि उस वक्त भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी के बाद उन लोगों का राहत मिलने की उम्मीद है जो कि रेस्टोरेंट और होटल जैसी चीजें चलाते हैं। इंडियन ऑयल द्वारा कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की गई कमी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹2001 हो गई है। कोलकाता में इसी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम ₹2077 हो गया है तो वहीं, मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बदलकर ₹1951 हो गई ह

अगर आप घर बैठे-बैठे शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत जानना चाहते हैं तो आपक सबसे पहले सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईओसीएल (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर राज्य, जिला और डिस्ट्रीब्यूटर सेलेक्ट करें और फिर सर्च ऑप्शन पर टैर कर दें। इसके बाद गैस सिलेंडर की नई कीमतें आपके सामने आ जाएंगी।

Share This: