ग्रामीण पर गिरा हाईटेंशन तार, मौत, घर से निकला था मवेशी चराने

Date:

​​​​​​​जशपुर : हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एक अधेड़ पर गिरने से उसकी मौत हो गई। अधेड़ तार के नीचे से निकल रहा था। इसी दौरान तार उसके कंधे पर आ गिरा। अधेड़ ने बचने का भी प्रयास किया, लेकिन तार से चिपक कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर विद्युत सप्लाई बंद कर उसका शव छुड़ाया गया। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पासिया निवासी रामानुज पांडेय (55) दोपहर में मवेशियों को चराने के लिए गांव के मैदानों में गया था। वहां से अन्य लोगों को उसके गाय-बैल की देखभाल करने के लिए बोला और घर में जरूरी काम बताकर लौट आया। इसके बाद शाम करीब 4.30 बजे मवेशियों को लेने के लिए निकला। इस दौरान वह ऊपर से गए 1100 वोल्ट के हाईटेंशन तार के नीचे से निकल रहा था।

इसी दौरान तार टूटकर उसके कंधे पर आ गिरा। इस पर रामानुज ने तार को झटक कर गिरा दिया, पर उसका पैर चिपक गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की जानकारी पर काफी देर बाद विद्युत लाइन बंद कराई जा सकी। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...