
अमेरिका के नॉर्थ डेट्रोइट में मंगलवार को एक स्कूल में 15 साल के नाबालिग छात्र ने गोलीबारी कर दी, जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई और कम से कम 8 लोग घायल हो गए। प्रशासन ने कहा कि इस साल अमेरिका के स्कूल में हुई यह गोलीबारी की सबसे दर्दनाक घटनाओं में एक है।
एक टीचर को भी लगी गोली
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 12:55 बजे सूचित किया गया कि ऑक्सफॉर्ड टाउनशिप के ऑक्सफॉर्ड हाई स्कूल में एक बंदूकधारी है। ओकलैंड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि मरने वालों में एक 16 साल का छात्र, एक 14 साल और 17 साल की स्टूडेंट है। वहीं घायलों में 6 की हालत स्थिर है और दो लोगों की सर्जरी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी ने नहीं दिया कोई बयान
पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से पिस्तौल बरामद की गई है। हालांकि तत्काल उसने कुछ भी नहीं बताया कि यह गोलीबारी किस वजह से की। संदिग्ध छात्र ने गिरफ्तारी के वक्त किसी तरह का विरोध नहीं किया और इस घटना के पीछे की वजह को लेकर कोई बयान नहीं दिया। आरोपी ने एक वकील की मांग की है।
5 मिनट में किये 15-20 राउंड फायर
शेरिफ कार्यालय ने बताया कि उन्हें नहीं लगता है कि एक से ज्यादा हमलावर थे। दोपहर बाद पुलिस के 911 इमरजेंसी नंबर पर 100 से ज्यादा बाद कॉल आए थे और शूटर ने 5 मिनट के भीतर करीब 15-20 राउंड फायर कर दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध को पहले इमरजेंसी कॉल के 5 मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।