Trending Nowदेश दुनिया

कृषि कानून वापस लेने पर भी शायद ही संसद में रहे शांति…इन मुद्दों पर हंगामा संभव

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। ये सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान हंगामे को खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानून रद्द करने का बिल पेश करने का फैसला किया है, लेकिन ऐसे तमाम मुद्दे हैं, जिन्हें हथियार बनाकर विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। तो आइए जानते हैं कि विपक्ष किन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है और क्या संसद में हंगामे से बचा जा सकेगा। पहला मुद्दा अब भी किसान ही होने जा रहे हैं। कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब विपक्ष किसानों को एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग करेगा। इसके अलावा राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का मसला भी अहम है। इन मुद्दों पर भी मोदी सरकार को घेरा जा सकता है। किसानों के मुद्दे के अलावा विपक्ष मोदी सरकार को चीन के मसले पर घेरने की तैयारी में है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि सरकार ने चीन के कब्जे में जमीन जाने दी। राहुल गांधी भी ये मसला काफी दिनों से उठा रहे हैं।

PM Modi Parliament

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: