रायपुर – केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ कैडर के तीन अधिकारियों जो कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं उन्हें उनके होम कैडर के उन ज़िलों का केंद्रीय प्रभारी बनाया है जो कि आकांक्षी जिले हैं।
इनमें IAS अमित अग्रवाल को नारायणपुर, IAS विकासशील को कोंडागांव,और IAS सोनमणी वोरा को कांकेर का केंद्रीय प्रभारी बनाया गया है। अमित अग्रवाल और विकासशील केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में एडिशनल सेक्रेट्री जबकि सोनमणी वोरा ज्वाइंट सेक्रेट्री हैं।


