Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रतिनियुक्ति पर केंद्र गए अफसरों को छत्तीसगढ़ के जिलों का मिला प्रभार….

रायपुर – केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ कैडर के तीन अधिकारियों जो कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं उन्हें उनके होम कैडर के उन ज़िलों का केंद्रीय प्रभारी बनाया है जो कि आकांक्षी जिले हैं।

इनमें IAS अमित अग्रवाल को नारायणपुर, IAS विकासशील को कोंडागांव,और IAS सोनमणी वोरा को कांकेर का केंद्रीय प्रभारी बनाया गया है। अमित अग्रवाल और विकासशील केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में एडिशनल सेक्रेट्री जबकि सोनमणी वोरा ज्वाइंट सेक्रेट्री हैं।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: