प्रमोद दुबे को निकाय चुनाव में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विगत दिवस राजधानी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए थे.इस बीच रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ सरकार का इस बात को लेकर साधुवाद किया कि छत्तीसगढ़ में कृषि आधारित उद्योगों को स्थापित करने व बढ़ावा देने के लिए जो नीतियां बनाई गई हैं उसका राज्य के लोगों ने दिल से स्वागत किया है। इससे एक अपनापन का एहसास भी स्थानीय लोगों के बीच हो रहा है और रोजगार भी मुहैया हो रहा है। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि गोबर जैसी चीज से आय का जरिया ही नहीं बल्कि एक उद्योग के रूप में पूरे देश में रोल माडल के रूप में देखा जाने लगा है।
कार्यक्रम के बाद जब प्रमोद दुबे के कंधे पर हाथ रखे काफी आत्मीयता से बतियाते हुए मुख्यमंत्री बघेल सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे तो वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि निकाय चुनाव के लिए दुबे को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अब तो चुनाव की तारीख भी घोषित हो चुकी है। हालांकि पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पार्टी की ओर से की जा चुकी है लेकिन निकाय क्षेत्र में खासा दखल व अनुभव रखने वालें लोगों को भी पार्टी अलग से जिम्मेदारी देगी। गौरतलब है कि प्रमोद दुबे के महापौर कार्यकाल में हुए कार्यो के कारण ही राजधानी में निगम की सत्ता में कांग्रेस की वापसी हुई थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह का इस्तीफा,  कानूनी गलियारों में चर्चा तेज…

BREAKING NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर...

सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे मनाना पड़ा भारी, 66 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

रायपुर। सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे मनाने, केक काटकर यातायात...

CG HIGH COURT: स्वास्थ्य केंद्र में रातभर रखा गया शव … हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

CG HIGH COURT: बिलासपुर। जिले के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य...