नोडल अधिकारी की हुई नियुक्ति…अपर कलेक्टर को मिली जिम्मेदारी

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा का बारहवां सत्र 13 दिसंबर से प्रारंभ होकर 17 दिसंबर 2021 तक चलेगा। कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने सत्र के प्रश्नों के उत्तर तैयार कर समय पर उपलब्ध कराने के लिए जिले में विधानसभा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर बी.एस. उइके को नियुक्त किया है। उनके अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर लिंक ऑफिसर होंगे। उइके का मोबाइल नंबर-9424272310 और कार्यालय का दूरभाष नंबर-07741232609 है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर एवं लिंक ऑफिसर का मोबाइल नंबर-9926603709 और कार्यालय का दूरभाष नंबर-07741232234 है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related