Trending Nowक्राइम

CG CRIME : नाचते हुए युवक आपस में टकराए, एक ने दूसरे की कर दी बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा इलाके में एक 22 वर्षीय युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह नाचते हुए आरोपी से टकरा गया था। हत्या के इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है और हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपी, 29 साल के हेमंत ध्रुव ने अपने ही मोहल्ले के संजय कंडरा 22 साल को मौत के घाट उतार दिया था।

सीने पर पटका बार—बार पत्थर

पुलिस के मुताबिक वारदात 5 नवंबर की है। तिल्दा के गोवर्धन नगर इलाके में राउत नाचा का कार्यक्रम था। इसी इलाके में रहने वाले संजय कंडरा और आरोपी हेमंत ध्रुव भी राउत नाचा के कार्यक्रम के दौरान नाच रहे थे। नाचते हुए संजय कंडरा, हेमंत ध्रुव से जा टकराया इस बात को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। बात मारपीट तक जा पहुंची। तैश में आकर हेमंत ध्रुव ने संजय कंडरा को उठाकर पटक दिया और इसके बाद पास ही पड़े एक बड़े से पत्थर को संजय के सिर और छाती पर बार-बार पटकने लगा।

आरोपी तब बुरी तरह से जख्मी हुए संजय को वहीं छोड़कर भाग गया था। मोहल्ले के लोगों ने संजय को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान 14 नवंबर को संजय की मौत हो गई। तभी से हेमंत ध्रुव लगातार फरार था।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि तिल्दा इलाके में हेमंत किसी दोस्त के घर छुपा है। इसके बाद तिल्दा थाने की टीम ने छापा मारते हुए, इसे वार्ड नंबर 11 से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही हेमंत ने कबूला कि डांस करते वक्त टकरा जाने की वजह से हेमंत को बेहद गुस्सा आया और इसी गुस्से की वजह से उसने मोहल्ले के संजय नाम के युवक की जान ले ली थी। अब पुलिस इसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: