आवास दिलाने के नाम पर महिला से तीन लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

Date:

आवास दिलाने के नाम पर महिला से तीन लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार,  

बिलासपुर – नगर निगम में आवास दिलाने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। जिसमे आरोपियों महिला से 2 लाख 75 हजार रुपए ले लिए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी प्रेस को देते हुए सीएसपी स्नेहिल साहू और थानेदार परिवेश तिवारी ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद आलाधिकारियों को जानकारी दी गयी। पुलिस कप्तान के निर्देश पर अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी की गयी।

पतासाजी के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी को अशोकनगर से जबकि दूसरे आरोपी को चांटीडीह से गिरफ्तार किया है। स्नेहिल साहू ने बताया कि दोनो आरोपियों से हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।

दोनों ने ठगी के आरोप को कबूल किया। खुलासा मे बताया गया कि आरोपी सौरभ जायसवाल अपने साथी राहुल के दुकान गया। दुकान में में निगम की रसीद को एडिटिंग कर फर्जी तरीके से तैयार किया। फर्जी रसीद के सहारे महिला को मकान दिलाने का झांसा देते हुए 2 लाख 75 रूपयों की ठगी को अंजाम दिया।

पूछताछ के बाद दोनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों के पास से प्रिंटर,मॉनिटर, स्कैनर, लैमिनेटर,कीबोर्ड, माउस,चार नग पावर प्लग को बरामद किया गया है।आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

आरोपी :- 1. शुभम श्रीवास पिता दिलीप श्रीवास उम्र 23 साल अशोक नगर सरकंडा
2.सौरभ जायसवाल पिता राजेश जायसवाल 23 साल चांटिडीह

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

चौपाटी पर विभागीय टकराव: पुलिस-नगर पालिका में जमीन को लेकर विवाद, TI ने रुकवाया काम

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में बनने वाली चौपाटी...

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर CBI का शिकंजा, 228 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी के...

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग कांड: 97 छात्र एक माह के लिए निलंबित, भारी जुर्माना भी लगा

कौशांबी (उप्र)। कौशांबी के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज)...