Trending Nowखेल खबर

टी-20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला आज, विश्व को मिलेगा नया चैम्पियन, दोनों ही टीमें इस बार नई

टी-20 वर्ल्ड कप का आज खिताबी मुकाबला होना है। रविवार को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमें इस फॉर्मेट में अब तक खिताब नहीं जीत पाई हैं लिहाजा इस बार टी-20 में नया वर्ल्ड चैंपियन मिलना तय है। टी—20 वर्ल्ड कप पर सबसे पहले भारत ने कब्जा जमाया था, इसके बाद यह सातवां चैम्पियनशिप है, लेकिन टीम इंडिया ने इस बार भी निराश कर दिया।

न्यूजीलैंड हाल-फिलहाल ICC टूर्नामेंट में सबसे कामयाब टीम के रूप में उभरी है। 2015 से यह टीम पांचवां फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी कीवी टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब उसे मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद कम बाउंड्री के आधार पर ट्रॉफी से वंचित होना पड़ा

इस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे जेम्स नीशम वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेले थे। तब वे हार से इतने निराश थे कि सोचने लगे थे क्रिकेटर न बनता तो अच्छा होता। वे क्रिकेट से संन्यास लेने की भी सोच रहे थे। अब न्यूजीलैंड की टीम और नीशम दोनों के पास उस निराशा को दूर कर अपने लिए खुशी हासिल करने का मौका है।

इस टी-20 वर्ल्ड कप में टॉस की बहुत अहम भूमिका रही है। शारजाह को बाहर कर दें तो सुपर 12 में खेले गए 14 मैचों में से केवल एक ही बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अपने स्कोर का बचाव करने मे सफल रही है। इस लिहाज से टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुन सकती है। हालांकि, फाइनल मैच काफी प्रेशर वाला मुकाबला होता है और ऐसी भिड़ंत में पहले बैटिंग फायदेमंद होती है। दुबई में ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए IPL का फाइनल जीता था।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: