Trending Nowखेल खबर

ENG vs SA: ऐसा क्या हुआ कि मैदान पर फूट-फूटकर रोने लगे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, यहां देखें

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2021 में रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराने के बाद भी टीम सेमीफाइनल में नहीं जा पाई। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। मैच के दौरान जमकर चौकों-छक्कों की बरसात हुई। पहले मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लिश टीम के सामने 190 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम ने 8 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। वैसे तो इस मुकाबले को दौरान कई ऐसे पल आए जिसने वहां मौजूद फैंस के दिलों को थाम दिया लेकिन मैदान में एक पल ऐसा भी आया जिसने वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर दिया। ये वो पल था जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय दर्द से कराहते हुए मैदान में नजर आए। जेसन इतने दर्द में थे कि वो अपने पैरों पर ना खड़े हो पाने के चलते वह बीच मैदान पर ही फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए।

JESON ROY..

इसके बाद जब फिजियो के चेकअप किया गया तो भी उनका दर्द कम नहीं हुआ तो उनको मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा।
दर्द से कराहते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय इसके बाद बैटिंग करने मैदान पर नहीं लौट पाए। मैच के बाद उन्हें (जेसन रॉय) को सपोर्टर की सहायता से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों से हैंड शेक करते हुए देखा गया।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: