Trending Nowमनोरंजन

KBC13: टिप-टिप बरसा पानी पर कैटरीना के साथ डांस करते हुए नर्वस हुए अमिताभ बच्चन, बोले- ‘फंसा दिया

  • कैटरीना के साथ डांस करते हुए नर्वस हुए अमिताभ
  • स्टंटमैन ने की रोहित शेट्टी की तारीफ

कौन बनेगा करोड़पति 13 के शुक्रवार के विशेष एपिसोड में सूर्यवंशी की स्टार कास्ट यानी अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी ने शिरकत की. एपिसोड से पहले सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो जारी किया गया जिसमें कैटरीना अमिताभ बच्चन को टिप टिप बरसा पानी गाने पर स्टेप्स सिखाती नजर आ रही हैं.

यह गाना मूल रूप से फिल्म मोहरा का है जिसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन झूमते नजर आए थे. साल 2019 में अक्षय ने इस बात की पुष्टि की थी कि इस गीने को उनकी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस क्लिप में निर्देशक रोहित शेट्टी अमिताभ बच्चन से कैटरीना कैफ के साथ इस गाने पर डांस करने का अनुरोध करते हैं.

कैटरीना के साथ डांस करते हुए नर्वस हुए अमिताभअमिताभ काफी नर्वस नजर आ रहे थे और वो कैटरीना को पहले डांस करने के लिए कहते हैं. वीडियो में कैटरीना गाने के हुक स्टेप को रीक्रिएट करती हैं और फिर अमिताभ से वो स्टेप करने के लिए कहती हैं. अमिताभ उसे करने में थोड़ा सा कंफ्यूज हो जाते हैं. कैटरीना अमिताभ को बताती हैं कि उन्हें डांस करते हुए अपने लेफ्ट देखना है. इस बात पर चुटकी लेते हुए अमिताभ कैटरीना से कहते हैं, क्या मैं आपको नहीं देख सकता?” इसके बाद सभी हंसने लग जाते हैं. 

कैटरीना के स्टेप सीखाने के बावजूद अमिताभ उसे अच्छे से कर नहीं पाते हैं और अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की तरफ मुड़कर कहते हैं -‘फंसा दिया सर.’

स्टंटमैन ने की रोहित शेट्टी की तारीफ क्लिप में रोहित शेट्टी का भी एक छोटा सा वीडियो दिखाया गया. वीडियो में रोहित के साथ काम कर चुके दो स्टंटमैन थे, जिन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और रोहित की तारीफ की. उनमें से एक ने खुलासा किया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उसका हाथ बुरी तरह से आग से झुलस गया जिसकी वजह से उसे अपना काम भी खोना पड़ा. उस दौरान रोहित शेट्टी ने उस व्यक्ति की पैसे से मदद की थी. 

रोहित, अक्षय कुमार और कैटरीना स्टारर फिल्म सूर्यवंशी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. इस मूवी में सभी के चहेते रणवीर सिंह और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले अजय देवगन अहम भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

Share This: