Trending Nowदेश दुनिया

UP: उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ली 4 लोगों की जान

नई दिल्ली।  लखनऊ-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक के कुचल जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पीड़ितों ने अमरूद खरीदने के लिए अपनी कार रोकी थी तभी ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। घटना बुधवार रात उन्नाव जिले के गंगा घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे कार 50 मीटर दूर जाकर पलट गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

accident in jhasnis

मृतकों की पहचान विजय कुमार (47), शिव नारायण 45, रमेश गुप्ता 35, बलराम गुप्ता 65 के रूप में हुई है। सभी उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं और कानपुर जा रहे थे। अंचल अधिकारी, नगर कृपा शंकर ने कहा कि आरोपी चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “एक 14 वर्षीय लड़का भी घायल हो गया है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share This: