ग्लास्गो से स्वदेश रवाना होते हुए PM मोदी ने ढोल पर लगाई थाप, भारतीयों ने दी यादगार विदाई

नई दिल्ली। इटली और यूके के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश रवाना के लिए रवाना हुए। भारतीय समयानुसार 2 नवंबर की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लास्गो से भारत के लिए रवाना हुए। इस दौरान पीएम मोदी की खास और एक यादगार विदाई दी। भारत के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी को विदाई देने के लिए स्कॉटलैंड में रहने वाले भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में होटल के बाहर पहुंच गए। लोग बड़ी संख्या में पीएम मोदी को गुड बॉय बोलने पहुंचे। लोग अपने साथ ढोल-नगाड़ें लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां पहुंचे भारतीय मूल के लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ढोल बजा रहे लोगों के बीच भी पहुंचे और ढोल पर थाप भी लगाई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय मूल के लोगों के बीच पहुंचे, उनसे बात की और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश वापस लौटने के लिए ग्लास्गो एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे, तो भारतीय मूल के कई लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को वहां अपने साथ लेकर होटल के बाहर पहुंचे थे। जिसके बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट जाते समय इन बच्चों से मिलते हुए बातें की। पीएम मोदी ने बच्चों को दुलार दिया। यहां बता दें कि इटली दौरे के दौरान पीएम मोदी G-20 देशों की बैठक में शामिल हुए थे।इटली में जी-20 सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी पहुंचकर पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता भी दिया था। इसके बाद ग्लासगो पहुंचे पीएम ने वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड का नया मंत्र दिया था।