Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : परिजनों ने नशा करने से किया मना, तो फांसी लगाकर युवक ने कर ली आत्महत्या

कोरबा। जिले से आत्महत्या का अनोखा मामला सामने आ रहा है। यहाँ पाली थानांतर्गत ग्राम मादन निवासी एक युवक ने परिजनों द्वारा सुबह सुबह शराब पीने से मना करने पर कमरे को बंद कर म्यार में फांसी का फंदा बनाकर ख़ुदकुशी कर ली। पाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत ग्राम मादन निवासी हरीश कुमार अघरिया उम्र 27 पिता पंचराम रोजी मजदूरी करता था। उसकी शादी हो चुकी थी। यहां तक कि वह कभी कभार काम करने जाया करता था। समय मिलने के बाद वह दिन-रात नशाखोरी में डूबे रहता था। कल देर रात तक उसने नशापान किया था।
आज सुबह भी वह नशापान करने निकल रहा था। परिवार के सदस्यों ने मना किया तो तड़के 7 बजे अपना कमरा बंद कर म्यार में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया।
जानकारी होने पर परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे पर झूलते हुए देखे जाने के पश्चात इसकी सूचना पाली पुलिस को दी। पाली पुलिस ने मृतक के पिता पंचराम अघरिया उम्र 48 पिता समारूराम अघरिया के द्वारा सूचना दिए जाने पर मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत फंदे से उतरवाकर उसे पीएम के लिए पाली सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: