Trending Nowशहर एवं राज्य

राजीव भवन में हुए विवाद पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान

रायपुर। कांग्रेस में लगातार बन रही विवाद की स्थिति को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा कि ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने संगठन से इन घटनाओं पर संज्ञान लेने की बात कही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा किसान, बेरोजगारी और महंगाई का है. वहां की जनता यूपी सरकार से नाराज है. यूपी के किसान बेहद आक्रोशित है, और छत्तीसगढ़ की योजनाओं की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. उत्तर प्रदेश के किसानों की मांग है कि छत्तीसगढ़ में जिस तरीके से किसानों के लिए कार्य हो रहे हैं, उसी ढंग से उत्तर प्रदेश में भी किसानों के लिए कार्य होने चाहिए. वहां की जनता ने मन बना लिया है कि यूपी की योगी सरकार को उखाड़ फेंकना है. Also Read – मौत सामने आई तो रेल पटरी पर सो गया पटवारी, ऐसे बची जान वहीं रमन सिंह पर सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि मेरी वजह से अभी रमन सिंह की पूछ परख बढ़ गई है, तो अच्छी बात है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के बाद भी उनसे कहीं कोई काम किया नहीं जाता. वे उत्तराखंड गए थे, तो मुख्यमंत्री बना कर आए थे. उनके मुख्यमंत्री भी 4 महीने चले, उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. रमन सिंह की स्थिति ऐसी हो जाएगी हमने कल्पना नहीं की थी, जबकि वे तीन बार की मुख्यमंत्री है, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है, उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. पार्टी के योगदान के अनुरूप उनको कार्य मिलना चाहिए.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: