जम्मू-कश्मीरः जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक मिनी बस के बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. जिससे आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल है. ऐसा बताया जा रहा है कि सुई गोवारी इलाके में मिनी बस खाई में गिरने के बाद उसके टुकड़े हो गए. इसके बाद मौके पर ही आठ लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि कई अन्य घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक घायलों में से कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्त में दम तोड़ दिया जबकि कुछ लोगों की जीएमसी डोडा में मौत हो गई. मिनी बस जिस वक्त डोडा से थथरी जा रही थी उस समय यह हादसा हुआ.
पुलिस ने बताया कि इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है और ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के थथरी में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से मृतक परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.