संसद में फिर गूंजेगा पेगासस मामला, राहुल गांधी बोले- क्या किसी और देश के पास भी है इसका डेटा ?

Date:

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेगासस मामले को लेकर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पेगासस मामले को लेकर संसद में बहस हो। पेगासस का ऑर्डर प्रधानमंत्री या फिर गृह मंत्री ने किया है क्योंकि इसका ऑर्डर कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है। ऐसे में अगर प्रधानमंत्री ने हमारे ही देश में किसी और देश से मिलकर आक्रमण किया है तो फिर हम उनको सुनना चाहते हैं।

सरकार ही खरीद सकती है पेगासस

राहुल गांधी ने कहा कि संसद में हमने पेगासस का मुद्दा उठाया था। पेगासस देश पर, देश के संस्थानों पर एक हमला है। हमने 3 सवाल पूछे थे पेगासस को किसने खरीदा, इसे कोई प्राइवेट पार्टी नहीं खरीद सकती, इसे सरकार ही खरीद सकती है। यह एक हथियार है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पेगासस से किन-किन लोगों की टैपिंग की गई थी। इसके अलावा सबसे अहम सवाल था कि क्या पेगासस का डेटा किसी और देश के पास भी था या फिर हिन्दुस्तान की सरकार के पास ही था। हमें जवाब नहीं मिला तो हमने संसद को रोका, विपक्ष एकजुट थी। हमने संसद को इसलिए रोका था क्योंकि यह हमारे देश और लोकतंत्र पर आक्रामण है।

लोकतंत्र को कुचलने का हुआ प्रयास !

उन्होंने कहा कि पेगासस भारतीय लोकतंत्र को कुचलने का एक प्रयास है। यह एक बड़ा कदम है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वे इस मामले को देखेंगे। मुझे विश्वास है कि हम इससे सच्चाई निकाल लेंगे।

उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मुद्दे पर विचार करना स्वीकार किया है। हम इस मुद्दे को फिर से संसद में उठाएंगे। हम कोशिश करेंगे कि संसद में बहस हो। मुझे यकीन है कि भाजपा इस पर बहस करना पसंद नहीं करेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related